Special Morning Assembly 8 th December 2023: Honouring Hindi Teachers.
दिनांक 02-12-2023,दिन शनिवार को हमारे विद्यालय डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, जसोला विहार, नई दिल्ली की हिंदी भाषा अध्यापिकाओं डॉ. सरिता बिश्नोई एवं श्रीमती अंकिता को 'सरस्वती हिंदी शिक्षक सम्मान' वर्ष 2023-24, उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवार्थ एवं हिंदी भाषा शिक्षण में अप्रतिम योगदान हेतु न्यू सरस्वती हाउस प्रकाशन की ओर से प्रदान किया गया है।
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए हिंदी सेवियों को हिंदी भाषा अध्यापन में उनके विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में हिंदी की भूमिका पर चर्चा के साथ–साथ कार्यक्रम में उपस्थित लोकप्रिय हास्य कवि चिराग जैन और मनीषा शुक्ला जी ने अपनी काव्य प्रस्तुति से परिवेश को साहित्य सुर लहरी से सराबोर कर दिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वी. के. बर्थवाल ने श्रीमती सरिता बिश्नोई और श्रीमती अंकिता को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।