DAV Public School, Jasola School has become the runner-up in 21st Saint George cricket tournament by bagging second position after consecutive four wins.The school Principal Dr. Vinod Barthwal motivated the team and congratulated the physical education teacher Mr Ravi Goswami for the wonderful performance in the tournament. Tournament all rounder trophy bagged by Rohan Malhotra for scoring 250 runs and taking 10 wickets.
*सेंट ज़ोर्ज क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहन मल्होत्रा के शानदार खेल से डीएवी जसोला स्कूल जीता*
21वे सेंट जोर्ज़ इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहन मल्होत्रा के 63 रन नाबाद ओर 2 विकेट निशित राणा के 3 विकेट दिवित ओर दक्ष की शानदार गेंदबाज़ी की बदोलत डीएवी जसोला स्कूल ने सेंट ज़ोर्ज स्कूल को 7 विकेट से हरा दिया इस अवसर पर स्कूल प्रिन्सिपल डॉक्टर विनोद बर्थवाल ने फ़िज़िकल एजुकेशन टीचर रवि गोस्वामी ओर टीम को बधाई दी। टूर्नामेंट में दिल्ली के 8 स्कूल भाग ले रहे है। इसका आयोजन सेंट जोर्ज़ स्कूल में ही किया जा रहा है।
रोहन मल्होत्रा के शानदार खेल से डीएवी जसोला विहार स्कूल ने किया बड़ा उलटफेर
21वे सेंट जोर्ज़ क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएवी जसोला विहार स्कूल ने पिछले साल की विजेता न्यू ग्रीन फ़ील्ड स्कूल को एक तरफ़ा मुक़ाबले में हरा सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया जिसमें रोहन मल्होत्रा के 4 विकेट ओर 41 रन नाबाद ओर दक्ष , निशित, हर्ष, दिवित का शानदार खेल रहा इस अवसर पर स्कूल प्रिन्सिपल डॉक्टर विनोद बर्थवाल ने फ़िज़िकल एजुकेशन टीचर रवि गोस्वामी ओर टीम को बधाई दी टूर्नामेंट का आयोजन सेंट जोर्ज़ स्कूल में किया जा रहा है
रोहन मल्होत्रा ओर लक्ष्य चौधरी के शानदार खेल से डीएवी जसोला ने लगाई जीत की हैट्रिक
21वे सेंट जोर्ज़ क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएवी जसोला स्कूल ने वसंत वैली स्कूल को 22 रन से हरा हैट्रिक बना सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई जिसमें रोहन मल्होत्रा के 60 रन ओर 2 विकेट लक्ष्य चौधरी के 28 रन ओर 4 विकेट दक्ष, हर्ष, निशित की बेहतरीन गेंदबाज़ी रही इस अवसर पर स्कूल प्रिन्सिपल डॉक्टर विनोद बर्थवाल ने फ़िज़िकल एजुकेशन टीचर रवि गोस्वामी ओर टीम को बधाई दी
डीएवी जसोला ने रचा इतिहास पहली बार पहुँची फ़ाइनल में
21वे सेंट जोर्ज़ क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएवी जसोला विहार स्कूल ने एर फ़ोर्स बाल भारती स्कूल को एक तरफ़ा मुक़बाले में 10 विकेट से हरा फ़ाइनल में प्रवेश किया जिसमें निशित राणा के 5 विकेट लक्ष्य के 2 विकेट हर्ष, दक्ष की शानदार गेंदबाज़ी तथा रोहन मल्होत्रा ओर दक्ष की शानदार बल्लेबाज़ी रही इस अवसर पर डीएवी जसोला स्कूल प्रिन्सिपल डॉक्टर विनोद बर्थवाल ने फ़िज़िकल एजुकेशन टीचर रवि गोस्वामी की मेहनत की सराहना की तथा टीम को बधाई दी