हिंदी पखवाड़े पर भारतीय सांस्कृतिक मंत्रालय के अन्तर्गत 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र व हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम राष्ट्रीय कला केंद्र के जनपथ सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 27 सितंबर,2023 को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जसोला विहार के विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी भाषा और देशभक्ति पर आधारित समूह गान की प्रस्तुति को गायन में उत्कृष्ट प्रस्तुति के रूप में सम्मानित करते हुए 1100 रुपए नकद इनाम तथा विद्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों, हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की प्राथमिक सदस्या एवम हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता बिश्नोई, संगीत अध्यापिका श्रीमती पुष्पिता मुखर्जी एवं वाद्य यंत्र प्रशिक्षक श्री अमित कुमार को भी प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के निदेशक एवं राजभाषा हिंदी के प्रभारी अजीत सिंह तथा हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के प्रेसिडेंट सुधाकर पाठक जी विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों ने सिद्ध कर दिया कि हिंदी भाषा निश्चित रूप से विश्व की प्रथम भाषा का स्थान प्राप्त कर चुकी है। भारत सरकार के संगीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों के मध्य डी.ए.वी. जसोला विहार के विद्यार्थियों ने मधुर समूह गान द्वारा उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत कर दिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वी. के. बड़थवाल ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देकर प्रोत्साहित किया।

