DAV Public School, Jasola Vihar

Plot No.3, Pocket-6, New Delhi - 110025

Event Detail  
VISIT TO AAJ TAK STUDIO
Event Start Date : 09/08/2024 Event End Date 09/08/2024

नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के मानदंडों के अनुरूप अनुभवात्मक अधिगम और दक्षता आधारित शिक्षण–अधिगम को कार्यान्वित करते हुए डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, जसोला विहार, नई दिल्ली के कक्षा ग्यारहवीं–बारहवीं के हिंदी विषय के विद्यार्थियों ने 9 अगस्त, 2024, शुक्रवार को हिंदी शिक्षिका एवम् विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता बिश्नोई के नेतृत्व में फिल्म सिटी, नोएडा स्थित *आज तक* स्टूडियो में शैक्षिक भ्रमण किया। कक्षा में पढ़ाए जा रहे हिंदी के विषय *जनसंचार और पत्रकारिता* का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों ने *आज तक* समाचार कार्यालय में मीडिया से जुड़े लोगों से मिलकर सूचना व प्रसारण से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर *आज तक चैनल* पर प्रसारित किए जाने वाले विख्यात कवियों के कवि–सम्मेलन का भी आनंद उठाया। डॉ. सरिता बिश्नोई और श्रीमती कांता शर्मा ने समाचार स्टूडियो से जुड़े अधिकारियों से बच्चों को मिलवाकर समाचार–प्रसारण, रिपोर्टिंग, रिकॉर्डिंग, संपादन इत्यादि से जुड़ी समस्त जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वी. के. बड़थ्वाल ने विद्यार्थियों के व्यावहारिक शिक्षण–अधिगम के लिए आयोजित किए गए शैक्षिक भ्रमण के लिए हिंदी विभाग की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन किए जाते रहने के लिए विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं को प्रोत्साहित किया।

Click here for the photographs

 
 
Contact Us ↓
 

DAV Public School, Jasola Vihar
Plot No.3, Pocket-6, NEW DELHI -110025
School Code: 25225
Affiliation Number: 2730617
Telephone No. :  011 35551969, 011 35551989
E-mail : davjasola@gmail.com


Like Us on:
     
Location Map ↓