कक्षा २ ऑनलाइन गतिविधि - सीखो - एक नयी विचारधारा
Event Start Date : 07/04/2021 Event End Date 07/04/2021
कक्षा २ के छात्र छात्राओं ने कविता सीखो द्वारा अपने विचार प्रकट किये। नन्हें विद्यार्थियों ने कविता सीखो से प्रेरित हो कर कविता में आये कुछ शब्दों जैसे- सूरज, चींटी,लड़ाई,समय, इत्यादि को विस्तार रूप से प्रकाशित कर अपनी कल्पनाशीलता का विकास किया। बच्चो ने अपनी नयी विचारधारा के माध्यम से अच्छी बातें अभिव्यक्त की। इस कक्षा गतिविधि द्वारा नन्हे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा और उनका कार्य और भी रचनात्मक एवं प्रभावशाली बना। कक्षा २ द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति।
Click here for the photographs