अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा विकास समिति द्वारा आयोजित हिंदी परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय भाषा रत्न पुरस्कार पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में निबंध लेखन, पत्र लेखन, सुलेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पुरुस्कार पाने वाले छात्र/छात्राओं में कक्षा छठवीं की सुकैना तथा बुशरा अली, कक्षा सातवीं की इकरा तथा मोबेशशेरा, कक्षा आठवीं की अबीदा नाज़ , कक्षा नवीं की खुशी रावत तथा कक्षा दसवीं के अरिजीत तथा राधिका चौहान को प्रशस्ति पत्र एवम पदक द्वारा सम्मानित किया गया।
हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. सरिता विश्नोई तथा विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. वी.के. बड़थ्वाल जी को हिंदी भाषा शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय जी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।